Written by 6:39 am India Views: 16

SBI के होम, ऑटो सहित सभी लोन हुए महंगे, 0.10% बढ़ी MCLR

SBI के होम ऑटो सहित सभी लोन हुए महंगे

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने सभी अवधि वाले कर्जों के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) में 10 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी 15 अप्रैल, 2022 से लागू हो गई है।

इसके साथ ही होम, ऑटो और अन्य सभी तरह के SBI के लोन महंगे हो गए हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा के लोन भी हुए महंगे

इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने सभी अवधि के कर्जों के लिए MCLR में 5 बीपीएस की बढ़ोतरी की थी। इस प्रकार BOB की एक साल की बेंचमार्क एमसीएलआर अब 7.35 फीसदी हो गई है।

रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले हफ्ते हुई अपनी बाईमंथली मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग में प्रमुख नीतिगत दरों यानी रेपो रेट (repo rate) में कोई बदलाव नहीं किया था।

(Visited 16 times, 1 visits today)
Close