Written by 1:16 pm Stock Market Views: 5

Russia Ukraine War : 2 घंटे तक बंद रहने के बाद खुले रूस के शेयर बाजार 50 प्रतिशत तक गिरे

Russia Ukraine War

रूस की मॉस्को एक्सचेंज (Moscow Exchange) ने गुरुवार को लगभग दो घंटे तक बाजार में ट्रेडिंग को रोका और दो घंटे बाद जब खुली तो लगभग 50 प्रतिशत की जबरदस्त गिरावट आ गई. यूक्रेन पर किए गए हमले के चलते रूस के बाजारों में भयानक गिरावट आई है. इसके अवाला, कई यूरोपियन देशों ने रूस के प्रमुख बैंकों और बड़े रईसों पर कई तरह के प्रतिबंध भी लगाए हैं.

भारतीय समय के हिसाब से 12:30 बजे (मॉस्को में 10 बजे) तक रूसी स्टॉक एक्सचेंज को फिर से खोला गया और ट्रेडिंग शुरू हुई. भारतीय समयानुसार 2 बजे, RTS इंडेक्स में 50.05 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी थी और ये इंडेक्स फिसलकर 612.69 पर पहुंच गया था. इसके अलावा, 44.59 प्रतिशत गिरावट के साथ MOEX 1,226.65 पर आ गया था. एक्सचेंज की वोलैटिलिटी (भय का मीटर) बढ़कर 53.10 का निशान देखा रहा था.

रूस द्वारा यूक्रेन पर पूरी तरह से हमले की घोषणा के बाद वैश्विक स्टॉक्स और यूएस बॉन्ड यील्ड्स ने भी गोता लगाया, जबकि डॉलर, गोल्ड और तेल की कीमतों भागकर ऊपर चली गईं.

 

(Visited 5 times, 1 visits today)
Close