Written by 11:20 am Market Views: 2

गोल्ड की कीमतों में बड़ी गिरावट से एक महीने के निचले स्तर पर आया भाव

गोल्ड के प्राइसेज पिछले सेशन में बड़ी गिरावट के बाद गुरुवार को गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। MCX पर गोल्ड फ्यूचर्स 0.04 प्रतिशत घटकर 46,878 रुपये प्रति 10 ग्राम के साथ 1 महीने के लो के पास था। सिल्वर में तेजी आई। यह 0.28 प्रतिशत बढ़कर 63,468 रुपये प्रति किलोग्राम पर था।

इंटरनेशनल मार्केट्स में गोल्ड का प्राइस 1,800 डॉलर प्रति औंस के महत्वपूर्ण लेवल से नीचे चला गया क्योंकि अगले सप्ताह होने वाली अमेरिका के फेडरल रिजर्व की मीटिंग से पहले इनवेस्टर्स सतर्क हैं।

गोल्ड का स्पॉट प्राइस 0.6 प्रतिशत घटकर 1,793.20 डॉलर प्रति औंस पर था।

फेडरल रिजर्व की दो दिन की मीटिंग 21 सितंबर को शुरू होनी है। एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि इसमें एसेट्स की खरीद में कटौती और इंटरेस्ट रेट बढ़ाने को लेकर संकेत मिल सकता है।

अमेरिका में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स अनुमान से बेहतर होने के बाद गोल्ड ने एक सप्ताह का हाई छुआ था लेकिन अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड्स के बढ़ने से प्राइसेज में गिरावट आई है।

दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड, SPDR Gold Trust की होल्डिंग बुधवार को 0.2 प्रतिशत घटकर 998.46 टन पर थी।

पिछले सेशन में गोल्ड में लगभग 400 रुपये या 0.77 प्रतिशत और सिल्वर में 0.5 प्रतिशत की कमी हुई थी।

(Visited 2 times, 1 visits today)
Close