Written by 7:20 am Market Views: 4

सोना-चांदी के दाम में आई बड़ी गिरावट

सोना-चांदी के दाम में आई बड़ी गिरावट

सोने-चांदी के रेट में आज सोमवार को गिरावट दर्ज की गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 116 रुपये सस्ता हुआ है. इस गिरावट के साथ सोना (Gold price) आज सुबह 51228.00 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं, चांदी की कीमतें (Silver price today) भी घटी है. आज चांदी के दाम में 173 रुपये की गिरावट आई है. चांदी 66569.00 पर ट्रेड कर रही है.

बुलियन मार्केट में 24 कैरेट सोना गिरावट के साथ 52650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 22 कैरेट सोने का भाव आज सुबह 10:00 बजे 48263 रुपये रहा. वहीं, 18 कैरेट का भाव 39488 रुपये पर पहुंच गया और 14 कैरेट गोल्ड का रेट 30713 रुपये रहा. बुलियन मार्केट में एक किलोग्राम चांदी का दाम 68430 रुपये रहा.

(Visited 4 times, 1 visits today)
Close