Written by 7:18 am Business Views: 2

Petrol Diesel Price: 18 दिन बाद महंगा हुआ डीजल

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज लगातार 18 दिन बाद बदलाव हुआ है. 18 दिन बाद डीजल के दाम 20 से 21 पैसे महंगे हो गए हैं. वहीं, पेट्रोल के दाम बीते 19 दिन से स्थिर हैं. हालांकि दोनों ईंधनों की कीमतें रिकॉर्ड स्तरों पर बनी हुई हैं. सितंबर के महीने में दो बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती हुई है. महीने की शुरुआत यानी 01 सितंबर को भारतीय बाजार में सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल- डीजल के दाम 15-15 पैसे घटाए थे. लेकिन अब एक बार फिर से डीजल के दाम बढ़ गए हैं.

दिल्ली में आज भी पेट्रोल का रेट 101.19 रुपये प्रति लीटर है. जबकि डीजल 88.82 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. इसी तरह मुंबई में पेट्रोल आज 107.26 रुपये प्रति लीटर है और डीजल का भाव 96.41 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 101.62 रुपये पर बिक रहा है, जबकि डीजल 91.91 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल का रेट 98.96 रुपये है और डीजल 93.46 रुपये प्रति लीटर पर है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 75 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. इस साल पेट्र्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. सिर्फ इस साल की बात करें तो पेट्रोल की कीमतें अबतक 38 परसेंट बढ़ी हैं. मार्च और अप्रैल में जब 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव होने थे, उसी दौरान कीमतें थमी रहीं. बल्कि मार्च में 3 बार और अप्रैल में एक बार कटौती भी हुई. पेट्रोल के दाम एक साल में 19.64 रुपये तक बढ़ चुके हैं. 16 सितंबर, 2020 को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 81.55 रुपये था.

(Visited 2 times, 1 visits today)
Close